scorecardresearch
 
Advertisement

पुल से टकराने के बाद नदी में गिरा विमान

पुल से टकराने के बाद नदी में गिरा विमान

ये दो हादसे की तस्वीरें दिल दहलाने वाली हैं. ताईवान की राजधानी ताईपेई में बुधवार सुबह ट्रांस एशिया का एक विमान उड़ान भरने के तीन मिनट के अंदर ही शहर के एक फ्लाईओवर से टकराते हुए नदी में जा गिरा. विमान में कुल 58 मुसाफिर सवार थे. जबकि दूसरी तस्वीर आईएसआईएस की दरिंदगी की वो तस्वीर है जो किसी का भी दिल कचोट दे. जॉर्डन एयरफोर्स के एक पायलट को लोहे के पिंजरे में बंद कर आईएशआईएस ने उसे जिंदा जला दिया.

Advertisement
Advertisement