scorecardresearch
 
Advertisement

संगमर 'मरी' कब्र में दफन हो गई मोहब्बत

संगमर 'मरी' कब्र में दफन हो गई मोहब्बत

उसके दिल में बहुत मोहब्बत थी, मगर दिमाग में एक कीड़ा था. सनक का कीड़ा और जब-जब ये कीड़ा चलता था किसी न किसी की सांसें थम जाती थीं. पहली बार जब ये कीड़ा चला तो मां-बाप की सांसें रुकी और दूसरी बार जब चला तो उसकी मोहब्बत मर गई.उसकी चाहत थी कि वो शाहजहां बने और अपनी मुमताज से बेपनाह मोहब्बत करे, मगर उसके जीते जी नहीं, मरने के बाद. उसकी इस चाहत के दरमियान जो भी आया मारा गया. खुद उसकी मुमताज भी नहीं बची, लेकिन संगमरमर की कब्र में दफना कर उसने उसे खूब चाहा.

vardaat episode of 5th feb 2017 on psycho killer of bhopal who killed his father mother at raipur

Advertisement
Advertisement