नोटबंदी को लेकर उम्मीदों का दौर अब खत्म हो रहा है. वादे के 50 दिन पूरे हो गए, लेकिन कतार अब भी ज्यादा और कैश अब भी कम. कैश के इसी किल्लत से पार पाने के लिए सरकार कैशलेस हिंदुस्तान पर ज़ोर दे रही है. लेकिन सरकार की इस कैश-लेस कोशिश पर दिल्ली से करीब 1200 किलोमीटर दूर बैठे कुछ लोगों ने ऐसा बट्टा लगाया है कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते सब कुछ दांव पर लग गए हैं. बस एक फोन कॉल आता है और आपका कार्ड आपका खाता सब कुछ लुट जाता है. नोटबंदी के बाद हमारी इनवेस्टिगेटिव टीम ने किया है अब तक का सबसे बड़ा खुलासा--ऑपरेशन कैश-लेस.