आतंक का बहीखाता और आतंक का घोषणापत्र, सुनने में अजीब लगता है लेकिन हकीकत है. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी अबू बकर अल बगदादी ने कुछ ऐसे ही अंदाज में दुनिया के सामने अपनी काली करतूतों का हिसाब दिया है. देखिए बगदादी का 'प्लान 17'. साल 2017 के लिए बगदादी ने अपना न्यू ईयर प्लान जारी कर दिया है. आतंक के इस घोषणापत्र में इस साल बगदादी ने दहशत फैलाने से पहले ही धमकाना शुरू कर दिया है. दहशत की इस धमकी को दुनिया हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि बगदादी का ये न्यू ईयर प्लान बेहद खौफनाक है.
vardaat episode of 8th jan 2017 on abu bakr al-baghdadi new year plan