अगर कोई आपसे कहे कि दुनिया के सबसे बड़े आतंकी ओसामा बिन लादेन को किसने मारा तो आप ना एक भी सेकेंड गंवाए जवाब देंगे कि अमेरिकी कमांडोज ने. लेकिन आप से ये पूछा जाए कि किस कमांडो की गोली से ओसामा मारा तो शायद आप उसका जवाब न दे सकें. बस इसी बात को लेकर इस वक्त अमेरिका के भीतर जुबानी जंग छिड़ी हुई है और वो भी अमेरिकी फौज को उन दो अफसरों के बीच जो उस मिशन का हिस्सा थे.
Vardaat episode of 8th November 2014