शादी के सात फेरे किसी के लिए भी बेहद खास होते हैं लेकिन क्या हो जब कोई दुल्हन इन्हीं सात फेरों को चक्रव्यू बना ले, तो क्या हो. अगर फेरों के चक्कर में फंसाकर दुल्हन लुटेरी हो जाए, तो क्या हो. वारदात में देखिए एक लुटेरी दुल्हन की कहानी.