शौक जब बड़े हों तो कई बार काम भी बड़े पैमाने पर करने पड़ते हैं. 16-16 गर्लफ्रेंड रखने का शौक कोई छोटा-मोट शौक तो हो नहीं सकता. जाहिर है ये बेहद खर्चीला शौक भी होगा. लिहाजा अपने इस बड़े और खर्चीले शौक को पूरा करने के लिए उसने बड़ा हाथ मारने का फैसला किया और वो भी बड़ी और महंगी गाड़ियों में बैठकर.