scorecardresearch
 
Advertisement

बगदादी के बाद शुरू हुई आतंक फैलाने वाले वारिस की तलाश!

बगदादी के बाद शुरू हुई आतंक फैलाने वाले वारिस की तलाश!

जंग आखिरी दौर में है, अंजाम सबको पता है. बगदादी और उसके साम्राज्य का खात्मा कभी भी हो सकता है. लिहाजा बचे-खुचे लोग अभी से बगदादी का वारिस या यूं कहें कि बगदादी का उत्तराधिकारी चुनने में लग गए हैं. यानी आईएसआईएस को अब बगदादी की जगह नए खलीफा की तलाश है और इस तलाश की वजह बनी है मोसूल की वो लड़ाई जहां हर गुजरते दिन के  साथ बगदादी के आतंकी कम होते जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement