62 लोगों को लेकर इंडोनेशिया के एयरपोर्ट से एक हवाई जहाज सिंगापुर के लिए रवाना होता है. वक्त है सुबह के साढ़े पांच बजे, लेकिन तकरीबन दो घंटे अचानक ही ये हवाई जहाज़ बीच आसमान में कहीं रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता है...