इधर नेपाल के रिहायशी इलाकों में जलजला लोगों के पैरों तले से जमीन छीन रहा था था तो उधर माउंट एवरेस्ट की बर्फीली वादियों में यही जलजला बर्फीला तूफान बन कर गुजर रहा था. लेकिन एवरेस्ट के बेस कैंप में जुटे कुछ पर्वतारोही ना सिर्फ इस बर्फीले तूफान का मुकाबला कर रहे थे, बल्कि पूरी जांबाजी से इसे अपने कैमरे में कैद भी कर रहे थे. ये किसी बर्फीले तूफान की यकीनन अब तक की सबसे खौफनाक तस्वीर थी.
Vardaat Episode on Earthquake hit Nepal