scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात : हवा में उड़ता बगदादी का आतंक!

वारदात : हवा में उड़ता बगदादी का आतंक!

आईएसआईएस का सरगना बगदादी तो पिछले करीब 5 साल से हवा में उड़ रहा है. मगर अब जब इराक और सीरिया में सेना के हमले से उसकी हवा टाइट होने लगी है. अब उसने अपने आतंक को भी हवा में उड़ाना शुरू कर दिया. हवा में उड़ता बगदादी का ये आतंक दरअसल एक ड्रोन है, जिसमें बगदादी के आतंकी बारूद भरकर सेना के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं और फिलहाल उड़ते हुए इस आतंक ने मोसुल में कोहराम मचा रखा है. बगदादी का ये उड़ता आतंक अब तक कई लोगों की जान ले चुका है.

Advertisement
Advertisement