scorecardresearch
 
Advertisement

बगदादी का होम प्रोडक्शन!

बगदादी का होम प्रोडक्शन!

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू ब्रक अल बग़दादी ने दुनिया को दहलाने के लिए क्या-क्या नहीं किया? और दुनिया ने बग़दादी को मारने के लिए क्या कुछ नहीं किया. एक आतंकी संगठन कितना भी मज़बूत क्यों न हो, लेकिन कैसे और कब तक वह दुनिया की धाकड़ सेनाओं से आमने-सामने का मुकाबला कर सकता है?चोरी छिपे अगर कोई बग़दादी की मदद कर भी रहा है, तो भी क्या बगदादी उस मदद से ये महामुकाबला कर सकता है? कतई नहीं... तो फिर ऐसा क्या है आईएसआईएस के पास जो पिछले करीब 6 सालों से वह इराक और सीरिया से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. वारदात की इस कड़ी में देखें इन्हीं सवालों के जवाब...

Advertisement
Advertisement