scorecardresearch
 
Advertisement

2 मिनट की तबाही से हिल गया पूरा नेपाल

2 मिनट की तबाही से हिल गया पूरा नेपाल

आफत सिर्फ 2 मिनट के लिए आई. मगर कायनात को थर्रा गई. क्या कयामत इसी को कहते हैं? क्या कयामत ऐसे ही आएगी? क्या दुनिया के खात्मे की तस्वीर ऐसी ही होगी? एक साथ पूरी दुनिया ने अपनी आंखों से तबाही की दहला देने वाली ऐसी तस्वीरें कम ही देखीं होंगी। मगर नेपाल ने शनिवार वो भी दिखा दिया। आशियाने ताश के पत्तों की तरह ढह गए. शहर कब्रिस्तान बन गए. फिर 2 मिनट बाद जब धरती का गस्सा शांत हुआ तो पीछे बस मौत, मातम और मलबा ही बचा था.

Vardaat Episode on Nepal Earthquake

Advertisement
Advertisement