scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: दामाद की सुपारी 1 करोड़ !

वारदात: दामाद की सुपारी 1 करोड़ !

पिता अपनी बेटियों के लिए क्या-क्या नहीं करते? दुनिया भर की मुहब्बत कलेजे के टुकड़ों पर लुटा कर बड़े अरमानों से उनके हाथ पीले करते हैं,  लेकिन आज वारदात में बात दो ऐसे पिताओं की, जो अपनी बेटियों के लिए ही जल्लाद बन गए. एक पिता ने खुद ही अपने हाथों से अपनी बेटी का सुहाग़ उजाड़ दिया. अपने दामाद के नाम की ही सुपारी दे डाली और वो भी पूरे एक करोड़ की. जबकि दूसरे पिता ने खुद ही अपनी बेटी और दामाद पर ऐसा क़ातिलाना हमला किया कि देखनेवाले सिहर उठे.

Today, we will talk about the story of two fathers who destroyed the life of their daughters. First In Hyderabad Pranay was brutally hacked to death who married the upper caste girl Amruthavarshini. Pranay and Amrutha got married in January this year and was killed by Amrutha father's Maruthi Rao who hired contract killers.

Advertisement
Advertisement