वारदात के स्पेशल एपिसोड में देखिए कि राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद भी वो किस तरह बवाल बना हुआ है. कैसे बेगुनाहों, पुलिस और आम लोगों के कत्ल के आरोपी आनंदपाल की मौत के बाद पूरा राजस्थान सुलग उठा है. कैसे आनंदपाल की मौत राजस्थान में जातीय अस्मिता का सवाल बन गई है और आनंदपाल की मौत वर्तमान सरकार के लिए आफत बन गई है. देखें कि आखिर क्यों आनंदपाल का मृत शरीर आज बवाल बना हुआ है. इसके साथ ही देखें कि आनंदपाल की गर्लफ्रेंड ने कैसे आनंदपाल को लाइमलाईट दिलायी...