scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: हाफिज को 'हां' UN को 'ना'

वारदात: हाफिज को 'हां' UN को 'ना'

अपने पाले हुए आतंकियों को बचाने के लिए पाकिस्तान किस हद तक नीचे गिर सकता है, ये कोई नहीं जानता. अब उसने यूनाइटेड नेशंस के उन अधिकारियों को ही पाकिस्तान में आने से रोक दिया है, जो मुंबई हमले के गुनहगार और ग्लोबल आतंकी हाफ़िज़ सईद से पूछताछ करना चाहते थे. असल में पाकिस्तान को लग रहा था कि कहीं इस पूछताछ से हाफ़िज़ के साथ-साथ खुद उसकी भी पोल ना खुल जाए. मगर जैश ए मोहम्महद के सरगना मसूद अज़हर को लेकर पहले ही बुरी तरह घिरे पाकिस्तान के इस क़दम ने एक दूसरे तरीक़े से ही सही, उसकी पोल ज़रूर खोल दी है.

The extent to which Pakistan can fall down to protect terrorists, no one knows it. Now he has stopped the United Nations officials from coming to Pakistan, who wanted to interrogate Hafeez Saeed. Actually, Pakistan was feeling that in this interrogation, he can also be exposed.

Advertisement
Advertisement