90 से ज्यादा लड़कियों के साथ रेप और उसी रेप की 120 से ज्यादा फिल्में बनाने वाले जलेबी बाबा का एक खौफनाक सच सामने आया है. हरियाणा पुलिस के मुताबिक जलेबी बाबा हर बलात्कार से पहले श्मशान जाया करता था. श्मशान में वो अफीम छुपा कर रखता था. श्मशान में ही वो अफीम खाता और फिर उसी अपीम के नशे में अपने आश्रम के तहखाने में जाकर लड़कियों के साथ बलात्कार किया करता था. तंत्र-मंत्र की आड़ में. हालांकि आजतक से बाचीत में जलेबी बाबा ने कहा है कि उसे इस मामले में एक महिला ने साज़िश के तहत फंसाया है.