राज्य की सबसे बड़ी अदालत का हुक्म. हुक्म की तामील के लिए तीस हजार से भी ज्यादा अर्धसैनिक बल और हरियाणा पुलिस के जवान. जिसे गिरफ्तार कर अदालत के सामन पेश किया जाना है उसका पूरा अड्डा भी पुलिस के घेरे में. मगर बाबा के गुंडाराज के आगे सब बेकार. पुलिस पिछले कई दिनों से संत रामपाल की गिरफ्तारी को लेकर अपनी फजीहत करवा रही है और बाबा के गंडाराज का गुस्सा मीडिया पर उतार रही है.
vardaat: haryana police helpless before saint rampal