आखिरकार बाबा पकड़े ही गए. बुधवार की रात ठीक नौ बजकर 21 मिनट पर पिछले 18 दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का दि एंड हो गया. संत रामपाल को पुलिस ने हिसार में उसके उसी आश्रम से गिरफ्तार कर लिया जिस आश्रम के आसपास के इलाके को बाबा ने पिछले कई दिनों से जंग का मैदान बना रखा था. मगर बाबा की ये गिरफ्तारी छह लोगों की मौत, सैकड़ों घायलों और करोड़ों खर्च करवाने के बाद हुई.
vardaat: high voltage drama ends with sant rampal arrest