चीन के वुहान शहर से कोरोना का वायरस निकलता है और हजारों-हजार किलोमीटर का सफर तय कर यूरोप और अमेरिकी देशों तक पहुंच जाता है. लेकिन उसी वुहान से चंद सौ किमी की दूरी पर होते हुए भी चीन की राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे शहर का वो रुख तक नहीं करता. क्यों? पूरे मिडिल ईस्ट में सिर्फ ईरान और इजराइल ही इस वायरस के शिकार होते हैं. बाकी देश नहीं. क्यों? दक्षिण कोरिया तो इस वायरस के शिकंजे में आ जाता है मगर उसका पड़ोसी देश उत्तर कोरिया का इससे बाल भी बांका नहीं होता. क्यों? क्या आपने कभी इन सवालों पर गौर किया है? अगर नहीं तो अब कीजिए. क्योंकि कोरोना की इनसाइड स्टोरी कुछ और ही कहानी कह रही है.