भारत चीन एलएसी यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर टेंशन अपने पूरे चरम पर है. हालात ऐसे बन रहे हैं जिससे लग रहा है कि कहीं भारत और चीन के बीच 58 साल बाद एक बार फिर जंग ना हो जाए. हालांकि जानकारों के मुताबिक ऐसे इम्कान कम ही हैं और बीच का कोई रास्ता निकल ही आएगा. लेकिन फिर भी अपने दुश्मन को कम आंकना अकलमंदी नहीं कहलाती है. इसलिए ज़रूरी है दुश्मन की ताकत को समझ लेना ताकि मुकाबला होने की सूरत में हम ड्रैगन की चालबाज़ियों का मुंहतोड़ जवाब दे सकें. देखिए वारदात में पूरी रिपोर्ट.