बात 72 साल पुरानी है. पाकिस्तान नया-नया बना था. एक तरफ हिंदुस्तान था, दूसरी तरफ पाकिस्तान और बीच में ज़मीन का ये एक छोटा सा टुकड़ा कश्मीर. एक आजाद रियासत. तभी 72 साल पहले अचानक एक रात मोहम्मद अली जिन्नाह ने कबायलियों को मुजाहिदीन का खिताब देकर उन्हें कश्मीर पर हमला करने भेज दिया. कहानी वहीं से शुरू होती है.
The thing is 72 years old. Pakistan was new. On one side was Hindustan and pakistan was on the other side.