कश्मीर घाटी या एलओसी पर हमारे जवानों की बहादुरी के किस्से हम अकसर सुनते रहते हैं. सेना या सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबरें भी लगातार आती रहती हैं. मगर आज हम जिनकी बात कर रहे हैं वो भारत के स्पेशल कश्मीरी हैं. इतने खास कि इनके बिना आतंकवादियों के ठिकानों तक पहुंचना बेहद मुश्किल है. इनकी इसी जांबाजी के मद्देनजर आतंकवादियों ने अब भारत के हमारे इन स्पेशल कश्मीरियों को लेकर अपनी नज़रें टेढ़ी कर दी हैं.
India's Special kashmiri under target of terrorist in vally. See Special report in Program Vardaat.