scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: UP के अपराधियों के लिए जेल ही जन्नत है!

वारदात: UP के अपराधियों के लिए जेल ही जन्नत है!

यूपी में अपराधियों के लिए जेल किसी जन्नत से कम नहीं है. रायबरेली की जेल अपराधियों के लिए अय्याशी का अड्डा बन गई है. यूपी सरकार की नींद उड़ा देने वाला ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रायबरेली जेल अपराधियों के लिए कैसे जन्नत बन गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इन अपराधियों के आगे पूरा का पूरा जेल प्रशासन नतमस्तक है. कैसे अपराधी जेल में बैठकर बोलियां लगाते थे कि जेलर दस हजार में बिकेगा, डिप्टी जेलर की कीमत पांच हजार भी बहुत है. जब जेलर बिक गया हो. डिप्टी जेलर बिक गया हो, तो जेलों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही होगी... देखि‍ए वारदात...

A video of inmates drinking and making an extortion call inside the district jail in Uttar Pradesh Raebareli is being widely shared on social media, prompting authorities to suspends six prison officials. The viral video shows shooters Sohrab and Anshu Dixit partying inside their barrack along with four others and using a mobile phone to demand money from a trader. In the video, Dixit is heard asking the person over the phone to provide Rs 10,000 to the jailer at his residence and Rs 5,000 to deputy jailer.

Advertisement
Advertisement