scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अमेरिकी कमांडोज ने कैसे किया बगदादी का अंत, जानिए इनसाइड स्टोरी

वारदात: अमेरिकी कमांडोज ने कैसे किया बगदादी का अंत, जानिए इनसाइड स्टोरी

जो दुनिया को डराता था और जिससे खुद दुनिया खौफ खाती थी. जब उसका अंत आया तो उसके चेहरे पर ख़ौफ था. जान बचाने के लिए गुफा में छुपा अबू बकर अल बगदादी कभी इधर भाग रहा था तो कभी उधर भाग रहा था. लेकिन अमेरिका के एलीट डेल्टा कमांडोज़ की फोर्स ने उसे ऐसा घेरा कि मौत का रास्ता चुनने के अलावा उसके सामने कोई रास्ता ही नहीं बचा. रात के अंधेरे में इदलिब के एक छोटे से गांव के अंदर अमेरिका के एलीट डेल्टा कमांडोज़ ने गुफा में कैसे किया आतंक का अंत. इसकी इनसाइड स्टोरी को समझना बेहद ज़रूरी है.

Advertisement
Advertisement