scorecardresearch
 
Advertisement

...तो क्या हो जाएगा वर्ल्ड वॉर?

...तो क्या हो जाएगा वर्ल्ड वॉर?

ईरान और अमेरिका के बीच पैदा हुए तनाव को लेकर दुनिया दो हिस्सों में बंटती नज़र आ रही है. फिक्र की बात ये है कि दोनों ही तरफ़ परमाणु ताकत से लैस देशों की खेमेबंदी है. ऐसे में ज़रा सी चूक एक भयानक जंग को जन्म दे सकती है. खासकर इस बात को देखते हुए कि इरान के नाम पर दो सुपर पावर यानी अमेरिका और रूस आमने-सामने आ गए हैं. जहां अमेरिका ईरान को सबक सिखाने की धमकी दे चुका है वहीं रूस ने साफ कर दिया है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला बोलता है तो इसका अंजाम खौफनाक होगा क्योंकि वो चुप नहीं बैठेगा. वारदात में देखें इसी पर हमारी खास पेशकश.  

The recent tussle between Iran and America has created a new tension in the world. The world seems divided in this conflict. On Sunday, a senior Iranian military commander has said that any conflict in the Gulf region may spread uncontrollably and threaten the lives of US troops. For more details watch this episode of Vardaat.

Advertisement
Advertisement