लड़ाई ईरान और अमेरिका के बीच है. हमले ये दोनों एक-दूसरे पर कर रहे थे. मगर अब अचानक इन दो देशों के बीच इजराइल भी कूद पड़ा. इजराइल के दो एफ-35 लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को इराक-सीरिया सीमा पर मौजूद हशेद अल-शाबी पैरामिलिट्री फोर्स के ठिकाने पर बमबारी कर दी. जिसमें आठ लोग मारे गए. हशेद अल-शाबी ईरान का समर्थक गुट है. इजराइल के इस ताजा हमले को ईरान के साथ उसकी पुरानी दुश्मनी को जोड़ कर देखा जा रहा है. देखें वारदात.