दिल्ली के कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्रियों की जांच में जुटी पुलिस के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती चार दिन हैं. चार दिन यानी 96 घंटों की रिमांड. इन घंटों में पुलिस को न सिर्फ तोमर पर लगे तमाम इल्जामों की तस्दीक करनी है बल्कि वो सुबूत भी जुटाने हैं, जो अदालत में टिक सकें.
vardaat: jitendra singh tomar police investigation and story of fake degrees