उत्तर प्रदेश की पुलिस अब गैंगस्टर विकास दुबे पर कार्रवाई तेज कर दी है. घर पर बुलडोज़र चला दिया है. बैंक खाते सील कर दिए गए हैं. कुर्की जब्ती की कर्रवाई शुरू हो गई है. हर रिश्तेदार,दोस्त, जान-पहचान वाले के घर पुलिस की दबिश चल रही है. यूपी के हर जिला और जिला पुलिस के पास उसकी तस्वीर भेज दी गई. यूपी नेपाल बार्डर पर टीम तैनात कर दी गई है. कुल मिला कर पूरी यूपी पुलिस इस वक्त सिर्फ और सिर्फ एक शख्स की तलाश में जुटी है. और वो है आठ पुलिस वालों का कातिल गैंगस्टर विकास दुबे है. जिसके बारे में खुद उसकी मां कह रही हैं कि पकड़ के एनकाउंटर कर दो.