चीन से लगती सरहदी सीमा के करीब उत्तर कोरिया में एक पहाड़ी है. इस पहाड़ी इलाके में हर सौ-दो सौ सालों में ज्वालामुखी ऐसी तबाही मचाती है कि बस पूछिए मत. मगर इसके बावजूद कोरिया के लोग इस पहाड़ी को बेहद पवित्र मानते हैं.उनकी मान्यता है कि उस पहाड़ी पर जाकर जो भी मन्नत मांगी जाती है वो ज़रूर पूरी होती है. किम जोंग उन का पूरा खानदान बरसों से यहां आता रहा है. खबर है कि हाल ही में किम जोंग उन ज्वालामुखी उगलने वाली इसी पहाड़ी पर मन्नत मांगने पहुंचा था.