उत्तर कोरिया का तानाशाह मार्शल किम जोग उन अब तक तमाम तरह के परमाणु बम बनाता आया है, लेकिन मई में अमेरिकी राष्ट़्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले ही किम ने ये ऐलान कर दिया है कि अब वो और बम नहीं बनाएगा. किम के इस बदले रुख पर दुनिया हैरान थी मगर अब जो सच सामने आया है वो यो कि परामणु बम बनाने वाले इस सुरंग में कुछ वक्त पहले एक ताकतवर ब्लास्ट हो गया था जिसकी वजह ये न्यूकलियर साइट पूरी तरह से ढह गई. यानी कायदे से यहां अब किम बम बना ही नहीं सकता. देखें- 'वारदात' का ये पूरा वीडियो.