अगले तीस दिन, जी हां, अगले तीस दिन में उत्तर कोरिया कोई ऐसा बड़ा धमाका कर सकता है कि दुनिया दंग रह जाए. ये हम नहीं कह रहे. बल्कि ये डर दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की सबसे तेजतर्रा खुफिया एजेंसी सीआईए कह रही है. अमेरिकी खफिया एजेंसी सीआईए ने सेटेलाइट से ली गई एक तस्वीर के हवाले से ये दावा किया है कि उत्तर कोरिया अमेरिका पर परमाणु हमले की एक बेहद खुफिया प्लानिंग कर रहा है. सीआईए के डायरेक्टर ने अंदेशा जताया है कि उत्तर कोरिया अमेरिका पर अगले तीस दिन के अंदर न्यूक्लियर मिसाइल से हमला कर सकता है. देखें पूरी रिपोर्ट...