9 मार्च 2014 को आजतक ने मुहिम चलाई थी. ऐसे लोगों को इंसाफ दिलाने की जिन्हें आतंकवादी बता कर बरसों जेल में रखा गया और सुप्रीम कोर्ट से वो बाइज्जत बरी हो गए. इन्हीं में से एक था आमिर. आमिर खान ने 14 साल जेल में बिताए थे. आमिर पर 22 धमकों में शामिल होने का इलजाम लगाया गया था. अब दिल्ली पुलिस ने आमिर को 5 लाख का मुआवजा दिया है. 4 साल पहले आजतक ने आमिर की कहानी देश के सामने रखी थी. वही कहानी एक बार फिर आपके लिए लाए हैं.