30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने बापू को गोली मारी थी. भारत में 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. बापू ने हर हाल में सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाने को कहा था. बापू की शहादत कहीं जाया तो नहीं चली गई! क्या आज देश बापू के आदर्शों पर चल रहा है? क्या आज भी जिंदा हैं बापू के विचार? जानने के लिए देखिए ये खास कार्यक्रम वारदात.