कहते हैं ऊपरवाला इंसान को सारे रिश्ते-नाते खुद ही देकर भेजता है. एक दोस्त का रिश्ता ही है, जो इंसान खुद चुनता है और खुद ही बनाता है. लेकिन राजधानी दिल्ली में एक दोस्त ने अपने ही 20 साल पुराने दोस्त को दोस्ती का ऐसा सिला दिया कि सुन कर लोग हैरान रह गए. एक बड़ी टेलीविजन कंपनी के मालिक की जान खुद उसी के दोस्त ने 3 करोड़ रुपये के लिए ले ली और प्लानिंग भी ऐसी रची कि पुलिस को इस साजिश को डीकोड करने में करीब डेढ़ महीने का वक्त लग गया. वारदात में देखिए पूरी रिपोर्ट.