scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: अपूर्वा का कबूलनामा- मैंने रोहित को मारा

वारदात: अपूर्वा का कबूलनामा- मैंने रोहित को मारा

पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता, मुख्यमंत्री और राज्यपाल एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत की पहेली आखिरकार सुलझ गई. कातिल के तौर पर घर से जो चेहरा सामने आया है वो कोई और नहीं, बल्कि रोहित की उसी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी का है जिससे दस महीने पहले ही रोहित की शादी हुई थी. 15 अप्रैल यानी कत्ल वाले रोज रोहित जब उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहा था तब वीडियो कॉलिंग के जरिए अपूर्वा ने रोहित को एक महिला रिश्तेदार के साथ कार में शराब पीते देखा. बस यहीं से झगड़ा शुरू हुआ. प्रॉपर्टी का झगड़ा पहले से ही था. हालांकि, अपूर्वा का कहना है कि रोहित का कत्ल अचानक हो गया था.

Rohit Shekhar murder mystery has finally solved. Delhi police have arrested his wife Apoorva Shukla Tiwari in connection with this case. Apoorva has confessed that she murdered her husband. Apoorva told police that on April 15 when Rohit was returning from Delhi, she found Rohit with his girlfriend drinking in a video call. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement