scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: यहां टोपी पहनकर आना मना है!

वारदात: यहां टोपी पहनकर आना मना है!

एक तरफ दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी सबका साथ..सबका विकास.. सबका विश्वास का नारा दे रहे हैं. अल्पसंख्यों को अब तक छले जाने पर उस छल में छेद करने की बात कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग फिर से नफरतों की दुकानें सजाने में लग गए हैं. दिल्ली के करीब गुरूग्राम और मध्यप्रदेश के सिवनी इलाके से नफरतों की ऐसी ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.  देखें वीडियो.

Narendra Modi who is going to take oath as PM for the second time is talking about Sabka Sath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas. On one hand he is talking about breaking the walls of hatred, he is talking about taking the minorities along with and on the other side there are people who have started hate mongering against the minorities. Today in Vardat we will talk about two such incidents. Watch video.

Advertisement
Advertisement