scorecardresearch
 
Advertisement

वारदातः 'बर्निंग प्लेन' में 50 लोगों की दर्दनाक मौत

वारदातः 'बर्निंग प्लेन' में 50 लोगों की दर्दनाक मौत

बांग्लादेश और नेपाल के 67 मुसाफिरों समेत कुल 71 लोगों को लेकर बंग्लादेश की एक प्राइवेट एरलाइंस ढाका से काठमांडू के लिए उड़ान भरती है. करीब दो घंटे की उड़ान के दौरान हवा में सब कुछ ठीक था. मौसम भी साफ और विमान में कोई तकनीकी गड़बड़ी भी नहीं. इसके बाद विमान ज़मीन पर उतरता है. मगर विमान के ज़मीन छूते ही अचानक पूरा प्लेन आग के गोले में बदल जाता है. देखिए वारदात.....

Advertisement
Advertisement