scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: एक नया 'काफिला'

वारदात: एक नया 'काफिला'

पुलवामा हमले के बाद घाटी से दो तस्वीरें सामने आईं. कायदे से ये दोनो तस्वीरें एक नए काफिले की शुरूआत हैं. सबसे पहले पहली तस्वीर की बात. कश्मीर घाटी में जब भी हमारे जवानों का काफिला सड़क पर होगा तो उसके आसपास भी अब किसी दूसरी गाड़ी को फटकने की इजाजत नहीं होगी. यहां तक कि अगर किसी ने काफिले को ओवरटेक करने या काफिले के बीच में आने की कोशिश की तो इसे विद्रोह माना जाएगा. एक बार सेना का काफिला हाईवे पर पहुंच गया तो फिर आम ट्रैफिक तब तक रुकी रहेगी जब तक कि काफिला गुजर नहीं जाता.

Pulwama attack compelled govt to make new laws for movement of Indian army and CRPF jawans. Thus new pictures emerge from valley. These two pictures are the beginning of a new rule for army deployment. Whenever our soldiers will be in movement position in Kashmir Valley, there will be no permission for other vehicle to move. Even if someone tried to overtake the convoy or to come in the middle of the convoy, it would be considered as an attack and would be answered.

Advertisement
Advertisement