फांसी का इंतजार कर रहे निर्भया के चार गुनहगारों में से एक मुकेश की फांसी को लेकर अब कोई शक और सवाल नहीं बचा. चारों में मुकेश पहला और इकलौता वो गुनहगार है जिसकी फांसी के बीच आने वाली सारी कानूनी अड़चनें और रहम की फऱियाद सब कुछ बुधवार को खत्म हो गया. फांसी से बचने के लिए अब मुकेश के पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचा है. यानी उसके हिस्से अब मुश्किल से 48 घंटे की सांसें बची हैं. पर फांसी से पहले अगले 48 घंटों में अभी बहुत कुछ होना बाकी है.