एक टीवी जर्नलिस्ट जब शूट पर होता है तो कैमरामैन अमूमन रिपोर्टर का कटअवेज यानी विजुअल जरूर बनाता है. अक्षय टीवी जर्नलिस्ट होते हुए भी खुद कभी टीवी पर इसलिए नहीं आते थे क्योंकि वह स्टिंग ऑपरेशन करते थे. व्यापम घोटाले की जांच करते हुए जब अक्षय इंदौर से झबुआ जा रहे थे तो रास्ते में कैमरामैन किशन कुमार से खुद का एक शॉट लेने के लिए कहा.