ISIS हर रोज अपनी हदों से आगे निकलता जा रहा है. ISIS ने दुश्मनों को मौत के घाट उतारने का जो तरीका चुना है, उसने दुनिया को एक बार फिर झकझोर दिया है. बारुद के ढेर पर बैठे इंसान की कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन क्या सचमुच कभी किसी इंसान को बारुद की ढेर पर बैठे देखा है?