आसराम बापू पिछले करीब पौने दो साल से यौन शोषण के आरोप में जेल में हैं. आसाराम बापू के जेल जाने के बाद से अब तक कुल आठ गवाहों पर जानलेवा हमला हो चुका है. इनमें से दो गवाहों का तो कत्ल ही कर दिया गया. अब सबसे ताजा हमला यूपी के शाहजहांपुर में एक गवाह पर हुआ. जिसने आसाराम बापू के खिलाफ कोर्ट में गवाही दी थी.