दिल्ली से सटी साइबर सिटी गुड़गांव में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने ऑपरेशन रोमियो फ्री ड्राइव शुरू किया है. गुड़गांव के MG रोड पर शनिवार रात 3 घंटे तक चली इस ड्राइव में पुलिस के हत्थे सौ से भी ज्यादा मनचले चढ़ गए. पकड़ने के बाद इन सभी मनचलों को मजनूघर पहुंचा दिया गया.