एनआईए यानी नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी के डीएसपी तंजील अहमद के सनसनीखेज कत्ल का राज खुल चुका है. तंजील अहमद के कत्ल के पीछे ना तो किसी आतंकवादी या आतंकवादी संगठन का हाथ था और ना ही उनके पेशे या पेशे से जुड़े किसी केस की तफ्तीश से इसका कोई लेना-देना था. बल्कि तंजील अहमद के कत्ल की वजह रिश्तेदारों से दुश्मनी, पैसा और प्रापर्टी है. उनका कत्ल उनके अपने ही लोगों ने किया.