नौ साल चार महीने और 28 दिन बाद फिर ये सवाल पूछा जा रहा है कि आरुषि और हेमराज को किसने मारा? सच्चाई यही है कि आरुषि केस को किसी और नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने मारा है. कहानियों के पुलिदों पर जब जबरदस्ती सबूत खड़ा करने की कोशिश हो तो अंजाम यही होता है. अब ढूंढिए नौ साल बाद फिर से आरुषि और हेमराज के कातिल को.