scorecardresearch
 
Advertisement

परंपरा के नाम पर अंगारों में कूदती जिंदगी

परंपरा के नाम पर अंगारों में कूदती जिंदगी

धारवाड़ से लेकर रांची और रांची से लेकर जमशेदपुर तक आस्था और परंपरा के नाम पर ऐसी खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं कि यकीन ही नहीं होता कि हम 21वीं सदी में जी रहे हैं. ऐसे धधकते शोले, जिनके करीब जाने भर से झुलस जाएं, ऐसे तेज कोड़े, जिसकी एक मार से चमड़ी उधड़ जाए. लोग ना सिर्फ उन शोलों से खेल रहे हैं, बल्कि कोड़ों की मार खुशी-खुशी झेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement