टीवी के रियलिटी शो से लेकर फाइव स्टार होटल की लॉबी तक ये मॉडल जहां भी जाती हैं, बवाल साथ लाती हैं. ऐसी-ऐसी हरकतें और ऐसे-ऐसे ड्रामे कि देखने वाले भी दंग रह जाएं. ऐसा ये आदतन करती हैं या फिर सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए. पर अबकी जो इन्होंने दिल्ली में किया वो तो वाकई अजीब है.