राधे मां जब शुक्रवार को कांदिवली पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हुई, तो नजारा कुछ ऐसा था कि दरवाजे पर राधे मां के नाम की लाल पट्टी बांधे भक्त आगे-आगे और हाथ में त्रिशूल थामे सजी-धजी राधे मां पीछे-पीछे चल रहीं थीं. राधे मां के चेहरे से मुस्कान गायब थी.