आईएसआईएस अब अपने ही गढ़ में बुरी तरह घिर चुका है. दुनिया के 50 से ज्यादा मुल्कों की ओर से रचे गए चक्रव्यूह में फंसकर अब वही जल्लाद बेमौत मारे जाने लगे हैं, जो कल तक बेगुनाहों को मौत बांटते घूम रहे थे. लेकिन बगदादी और उसके गुर्गों ने अपनी उल्टी गिनती शुरू होते ही एक बार फिर से अपने जहरीले दातों की नुमाइश की है.